कांग्रेस ने किया वीरांगनाओं नमन

कांग्रेस ने किया वीरांगनाओं नमन
महारानी लक्ष्मीबाई और स्व. इंदिरा जी को दी गई श्रद्धांजली
उमरिया। देश के आज़ादी की पहली क्रांति का शंखनाद करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई और प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को कल कांग्रेस द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पार्टीजनों ने दोनों विभूतियों के तैलचित्र माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई एवं श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। महारानी द्वारा 1857 में फूं के गए बिगुल ने ही आज़ादी की पृष्ठभूमि तैयार की थी। वहीं स्व. इंदिरा गांधी ने विकसित, स्वाभिमानी और सक्षम राष्ट्र की आधारशिला रखी। श्रीमती गांधी ने बैंकों, कालरियों का निजीकरण और राजाओं के प्रिवीपर्स समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए। पाकिस्तान की छाती चीर बांग्लादेश का निर्माण और परमाणु परीक्षण कर उन्होंने दुनिया मे भारत का डंका बजा दिया। देश इन राष्ट्र नेत्रियों को कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कांग्रेसजनों से महारानी और इंदिरा जी के त्याग से प्रेरणा लेने का आहवान किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवनप्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पीएन राव, निरंजन सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल सिंह, नासिर अंसारी, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, नानकराम, रघुनाथ सोनी, गौरीशंकर प्रजापति, इंजी. विजय कोल, देवबहादुर सिंह, संजय पांडे, रमेश रिछारिया, खुर्रम शहजादा, ताराचंद राजपूत, अब्बू सिंह, अयाज खान, सोमचन्द वर्मा, लालभवानी सिंह, चंदू राठौर, प्रहलाद यादव, अब्दुल सत्तार, सुनील यादव, किशोर सिंह,शैैलेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेश विश्वकर्मा, धनप्रताप सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मानपुर मे भी मनाया जन्मदिन
मानपुर मे भी कांग्रेसजनो द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं महान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। पीवी काम्पलेक्स मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह, अनिल त्रिपाठी, मंडलम अध्यक्ष खालिक अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, जनपद सदस्य रमेश सूत्रकार, रामदयाल द्विवेदी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश गौतम, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिवेणी द्विवेदी, रमेश टेलर्स, वीरेन्द्र प्रभाकर, दिनेश गुप्ता, जाकिर खान , संतोष नामदेव, मुकेश केवट, रावेन्द्र यादव, बोधराम नामदेव, नरेंद्र महोबिया आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “कांग्रेस ने किया वीरांगनाओं नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *