कांग्रेस के लिये ‘दीमक’ थे सिंधिया

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने महाराज पर साधा निशाना, भाजपा को भी घेरा
बांधवभूमि, उमरिया
हमेशा अपनी बेबाकी के लिये प्रदेश भर मे जाने-जाते मप्र विधानसभा मे नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया पर फिर निशाना साधा है। शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर उमरिया आये डॉ. सिंह ने स्थानीय सर्किट हाऊस मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सिंधिया के पार्टी छोडऩे से कांग्रेस मजबूत हुई है। विशेषकर ग्वालियर-चंबल मे पार्टी के अच्छे दिन आ गये हैं। उपचुनावों के बाद पिछले निकाय और पंचायत चुनावों मे भी कांग्रेस को जोरदार सफलता मिली है। ग्वालियर मे तो 57 साल बाद पार्टी का महापौर जीता है, इसी तरह अन्य स्थानो पर स्थिति काफी बेहतर रही। नेताप्रतिपक्ष के मुताबिक ज्योतिरादित्य कांग्रेस के लिये दीमक की तरह थे, जो दिन ब दिन पार्टी को कमजोर कर रहे थे।
भाईचारे के लिये भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे आगामी दिनो निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के संबंध मे डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को आपस मे लड़ा कर अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश मे जुटी हुई है। न्यायालय से लेकर संवैधानिक संस्थानो और मुख्य पदों पर भाजपा-संघ के लोगों को स्थापित किया जा रहा है। देश नहीं बिकने दूंगा का नारा देने वाले प्रधानमंत्री बहुमूल्य सरकारी संपत्तियां एक-एक कर बेंचते जा रहे हैं। इसका विरोध करने वालों को झूठे मुकदमो मे फंसाया जा रहा है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने यह महात्वाकांक्षी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, ताकि देश का सद्भाव बना रहे।
घोटालों के कारण बह रहे बांध
प्रदेश मे बाढ़ और बांध टूटने के सवाल पर नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन मे 50-50 साल पहले बने बांध और पुल आज भी सलामत हैं, पर भाजपा सरकार द्वारा बनवाये गये जलाशय साल भर मे ही बहे जा रहे हैं। क्योंकि इनके निर्माण मे कराड़ों का घोटाला हुआ है। उन्होने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं से पीढि़त जनता को राहत देने की बजाय मुख्यमंत्री सरकारी पैसे से उडऩ खटोले मे घूम रहे हैं। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश को साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये का कर्जदार बना दिया है।
पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह को दी श्रद्धांजली
मप्र विधानसभा मे नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कांग्रेस के दिवंगत नेता एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह के निवास पर जा कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को सात्वना दी। इसके उपरांत श्री सिंह ने सर्किट हाऊस मे कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे संगठात्मक विषयों पर चर्चा की। नेताप्रतिपक्ष कल सुबह नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा उमरिया पहुंचे थे। इस अवसर पर कांग्रेसजनो द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सायं 5 बजे श्री सिंह सड़क मार्ग से कटनी के लिये रवाना हो गये।
सौपे गये बिजली, रेल समस्याओं के ज्ञापन
इस मौके पर नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को नागरिकों और कांग्रेसजनो द्वारा चंदिया क्षेत्र मे व्याप्त बिजली की समस्या, ट्रेनो के स्टापेज सहित बीते दिनो पंचायत चुनावों मे गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर ज्ञापन सौंपे गये। डॉ. सिंह ने इस संबंध मे मुख्यमंत्री से चर्चा करने तथा आवश्यक होने पर मामलों को विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *