भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को कोरोना से कांग्रेस के दो और नेताओं का निधन हो गया। मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल की मौत हो गई जबकि महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान का भी निधन हो गया। बघेल दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे। इससे पहले आलीराजपुर जिले से विधायक कलावती भूरिया और देवास की पहली महापौर की भी मौत हुई। मांडवी सिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष महिला कांग्रेस का कोरोना संक्रमण से दुखद निधन हो गए उनके प्रति तथा सीधी जिले के मृतकों के प्रति कांग्रेस ने गहरी संवेदना प्रकट किया है यह हमारे जिले के लिए छति है इस दुख की घड़ी में कांग्रेस ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए करवद्ध प्रार्थना की है निधन पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहितअनुसांगिक संगठनों के समस्त कांग्रेस परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है। इस बीच आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के नए संक्रमित मिलने की संख्या में उतार-चढ़ाव आ रहा है। प्रदेश में कोरोना के १२,७६२ नए केस मिले हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान का निधन
Advertisements
Advertisements