कांग्रेस के दो काम-ईवीएम की खामिया निकालना और गालियां देना

अहमदाबाद मे पीएम नरेन्द्र मोदी का 54 किमी रोड शो, किये नगरदेवी दर्शन
अहमदाबाद पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन रोड शो करने वाले हैं। गुरुवार शाम को नरोडा से चांदखेड़ा तक का उनका 54 किमी का रोड शो हुआ था। आज का उनका रोड शो खानपुर से सारंगपुरा में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास तक हुआ। रोड शो के दौरान पीएम नगरदेवी मां भद्रकाली के दर्शन भी किया।पाटण की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम हैं, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना। कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी हमने हटाई। कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पाई। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए खाते खोल दिए हैं। हम लोग गरीब की चिंता करते हैं। कोरोना के वक्त जब पूरी दुनिया परेशान थी। उस दौर में भी हमने गरीबों को भूखे नहीं रहना दिया।
विकास के लिए काम किए हों तो ही वोट देना
इससे पहले बनासकांठा की रैली में पीएम ने कहा- ‘मैं यहां आपसे अपने लिए वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की गारंटी देने आया हूं। उन्होंने आगे कहा- अगर आपको लगता है कि मैंने आपकी भलाई और विकास के लिए काम किए हों तो ही वोट देना।’ गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम की दो और चुनावी रैलियां आणंद के सीबी पटेल इंग्लिश मीडियम स्कूल और अहमदाबाद के विक्रम मिल कंपाउंड में होनी हैं।
चार करोड़ राशन कार्ड निरस्त किये
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं दिल्ली पहुंचा तो पता चला कि देश भर मे 4 करोड़ राशन कार्ड तो उनके नाम से जारी कर दिए गए थे, जो पैदा ही नहीं हुए। मैंने वह सारे कैंसिल कर दिए। हमेसा के लिए करप्शन खत्म करने के लिए अब सारे राशनकार्ड इंटरनेट से जुड़वा दिए हैं। किस दुकान पर कितना राशन जा रहा है और किसको कितना मिल रहा है। सब पता चल जाता है। इस तरह मैंने कांग्रेस का ये भ्रष्टाचार ही खत्म कर दिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *