उमरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा आगामी 26 जनवरी से जिले मे हांथ से हांथ जोड़ो अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान की रूपरेखा तैयार करने आज 24 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के मुख्य अतिथ्य मे सामुदायिक भवन उमरिया मे जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि बैठक मे संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला, ब्लाक सहित समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से साथियों सहित उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
ब्लाक स्तरीय बैठक कल से
जिला प्रवक्ता श्री गौंटिया ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक के बाद ब्लाक की बैठकों का दौर शुरू होगा। इसी तारतम्य मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी उमरिया, उप ब्लाक चंदिया व बिलासपुर और बांधवगढ़ की बैठक 25 दिसंबर को 11 बजे सामुदायिक भवन सिंगलटोला मे आयोजित होगी। 29 दिसंबर को 11 बजे करकेली ब्लाक की बैठक इण्टक कार्र्यालय नौरोजाबाद मे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मानपुर की बैठक 26 दिसंबर को 1 बजे मानपुर मे तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली की बैठक 29 दिसंबर को 4 बजे पाली मे आयोजित की जायेगी।
कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आज सामुदायिक भवन मे
Advertisements
Advertisements