निर्दलीय चुनाव लडऩे और अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई
उमरिया। मप्र कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे और अनुशासनहीनता की शिकायत पर मानपुर के शारदा गौतम, उनके पुत्र विजय गौतम, उमरिया के अनुज सेन को पत्नी बबिता सेन को 6 साल के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया गया है कि शारदा गौतम ने पत्नी पुष्पा गौतम को कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी अपने पुत्र विजय गौतम से निर्दलीय पर्चा दाखिल करवा दिया था। इसी तरह पार्टी के निर्देश के बावजूद अनुज सेन ने अपनी पत्नी बबीता सेन का नामांकन वापस नही कराया, साथ ही उनका प्रचार कर रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश संगठन द्वारा चारों व्यक्तियों को निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शारदा गौतम को वर्ष 2013 मे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल रहने के कारण भी निष्कासित किया गया था। काफी मशक्कत के बाद 2018 मे उनकी वापसी हुई थी, पर यह दूसरा मौका है जब श्री गौतम को 6 वर्ष के लिये कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, शारदा, विजय, अनुज और बबीता निष्कासित
Advertisements
Advertisements