कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
उमरिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में देश के 19 विपक्षी दलों से चर्चा उपरांत बनी सहमति एवं यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 25 अगस्त 2021 को कोरोना से मृत नागरिकों को त्वरित मुआवजा देने, तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, कांग्रेस की न्याय योजना तत्काल लागू करने, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों पर लिया जा रहा एक्साइज टेक्स समाप्त करने, देश की बेशकीमती संपत्तियां निजी हाथों में न सौपने, मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को 200 दिनों के रोजगार की गारंटी देने आदि मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह जी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनों से 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।