कांग्रेस 9 अगस्त को मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ
बांधवभूमि, उमरिया
देश के स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटना भारत छोड़ो आंदोलन और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस द्वारा आगामी 9 अगस्त पर विशेष आयोजन किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस मौके पर 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे स्थानीय गांधी चौक मे क्विट इंडिया मूवमेंट के अगुवा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के महान नेताओं और महान आदिवासी सपूतों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह खास तौर पर उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ नेताओं, जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से साथियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।