कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण

शहडोल। कल भ्रमण के दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पांडवनगर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि इस बालिका छात्रावास में पुरुष एवं महिलाओं के लिए 25-25 अलग-अलग बेड की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में फि नायल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा समय-समय पर साफ सफ ाई एवं स्वच्छता कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में शुद्ध पेयजल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहा कि पुरुष एवं महिला मरीजों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार रखना सुनिश्चित करें। मरीजों को भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, प्रशासकीय अधिकारी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. व्हीएस वारिया, उप पुलिस अधीक्षक बीडी पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, तहसीलदार सुहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

One thought on “कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *