कल्याणपुर सचिव के विरूद्ध उपसरपंच, पंच और ग्रामीण हुए लामबंद, पहुंचे कलेक्ट्रेट

शहडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत कल्याणपुर के निवासियों ने आज कलेक्टर महोदय को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि नीलम मिश्रा द्वारा सरपंच के साथ मिलकर बाहरी ठेकेदार से ग्राम में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है,व पूर्व में भी कराया है,ग्राम वासियों व पंच को साशन की योजना न बताना,ग्राम वासी की समस्या न सुनना न निराकरण करना,बस वह बोलती है कि मैं सरपंच की बात मानूँगी,दोनो मिलकर भर्ष्टाचार कर रही है,हाल ही में नाडेप निर्माण 22 हज़ार का मात्र 6 हज़ार में कर 18 हज़ार का मूल्याकन करवा लिया गया,निर्माण कार्य मानक के विपरीत है जबकि,ये सचिव का घर भी है कल्याणपुर में,जो कि प्लाटिंग में बनवाई है,पदभार लेते ही अपने घर की सड़क सबसे पहले बनवाई,बड़ी चालाकी से इनके ससुर,पति सबका नाम है कल्याणपुर वोटिंग लिस्ट में पर इन्होंने अपना नाम कटवाकर मायके में जुड़वा लिया ताकि बोलने को रहे है ये ग्रह ग्राम में सचिव नही है क्योंकि इनका नाम वोटर लिष्ट में नही है। इस तरह की शिकायतों को लेकर ग्राम पंचायत के निवासियों एवं पंचों ने एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीओ को समाप्त कर सचिव का स्थानांतरण एवं सरपंच के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *