कल्याणपुर के शासकीय भूमि मे अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

शहडोल/सोनू खान। जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध शासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दबंग अतिक्रमणकारी, जिन्होंनें शासकीय भूमि पर कई वर्षो से अवैध अतिक्रमण कर बड़े-बड़े मकान बना लिए थे। उनके अतिक्रमण को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेष गोस्वामी ने आज समक्ष उपस्थित होकर अतिक्रमणकारियों के मकानों को जेसीबी द्वारा गिरवाकर ध्वस्त करा दिया। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमणकारियों को बक्षा नही जायेगा। शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों पर शासन की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी ने कहा कि आदतन अपराधी, भू-मफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। भू-मफियाओं के खिलाफ यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक शासकीय भूमि को भू-मफियाओं के चंगुल से मुक्त नही हो जाती है।
अतिक्रमण हटाने की मुहीम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहगपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, अभयानंद शर्मा सहित नगर पालिका एवं पुलिस का अमला शामिल रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *