कलेक्ट्रेट परिसर मे हुआ वन्देमातरम का गायन

कलेक्ट्रेट परिसर मे हुआ वन्देमातरम का गायन
उमरिया। मार्च माह के प्रथम दिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की उपस्थित मे संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुख एवं कार्यालयीन स्टाफ द्वारा वन्देमातरम का सामूहिक गायन किया गया।

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो को सर्वोच्च प्राथमिकता दे
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये अधिकारियो को निर्देशित किया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रथम स्तर पर ही सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण किया जाये। इसके साथ ही एल 2, एल 3 एवं एल 4 की शिकायतो का भी निराकरण सुनिििश्चत कराया जाये। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये। उन्होने कहा कि जिन स्थानो मे अंतरविभागीय समन्वय की आवश्यकता है संबंधित विभाग समन्वय बनाकर निराकरण करे। निराकरण नही होने पर समय सीमा की बैठक मे जानकारी दे जिससे इनका निराकरण कराया जा सके। उन्होने कहा कि जिले मे कुछ स्थानो पर वन से अनुमति संबंधी शिकायते है संबंधित विभाग निर्धारित प्रपत्र मे वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने का आवेदन समय पर कर दे।

अभी से शुरू करें पेयजल की तैयारिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी ऋ तु का आगमन हो चुका है जिले के कुछ स्थानो से पेयजल संकट की जानकारी प्राप्त होने लगी है। उन्होने लो.स्वा.यं. विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि आसन्न पेयजल संकट को देखते हुये अभी से तैयारिया शुरू की जाये। जिले के प्रत्येक गांव मे सर्वेक्षण कराकर यह जानकारी संकलित की जाये कि वहां पेयजल की स्थिती क्या है। गांव मे कितने हैण्डपंप है उनमे से कितने चालू हालत मे है, जो हैण्डपंप बंद है उनका क्या कारण है इनमे से कितने हैण्डपंपो की मरम्मत की जा सकती है। यदि मरम्मत योग्य नही है तो वहां क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह नल जल योजनाओ वाले ग्रामो मे कितनी योजनाये संचालित है तथा किन स्थानो पर जल संकट आ सकता है। पूर्वानुमान कर उन स्थानो मे क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है की जानकारी प्रत्येक सप्ताह समय सीमा की बैठक मे प्रस्तुत की जाये।

अनिवार्य रूप से जमा कराये खनिज रायल्टी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्माण विभाग के अधिकारियो को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व खनिज रायल्टी संबंधित ठेकेदारो से अनिवार्य रूप से जमा कराने के निर्देंश दिये है। उन्होने कहा कि निर्माण विभाग की जवाबदारी होगी कि रायल्टी जमा करने के पश्चात जानकारी खनिज अधिकारी को उपलब्ध कराये। इसी तरह शासन को प्राप्त होने वाले अन्य राजस्वो को समय पर शासकीय कोष मे जमा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक आज
उमरिया। वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत उपखण्डो से प्राप्त दावो के निराकरण हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक आज 2 मार्च को मध्यान्ह 1 बजे से कलेक्ट्रैट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे समिति के सदस्य वनमण्डलाधिकारी, उप संचालक बीटीआर, सहायक आयुक्त, जनजातिय कार्य विभाग समिति के अशासकीय सदस्य अमरू कोल, श्रीमती संगीता पटेल, श्रीमती कमला बाई सभी सदस्य जिला पंचायत से बैठक मे उपस्थित रहने की अपील की गई है।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जन आंदोलन का हुआ शुभारम्भ
उमरिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सभागार कक्ष में विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे जन आंदोलन का शुभारंभ किया गया। डॉ प्रमोद द्विवेदी द्वारा अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। रोहित सिंह बघेल जिला समन्वयक द्वारा क्षय रोग के कार्यक्रम एवं वर्तमान मे जिले मे कार्यक्रम की स्थिति,वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि क्षय रोग की जांच व दवा पूरी तरह निशुल्क है, सभी क्षय रोग मरीजों को क्षय पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपये प्रतिमाह मरीज को पोषण आहार हेतु प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम मे दिलीप पांडेय, शम्भू खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेन्द्र कोल, दिवाकर सिंह, गोविंद यादव, हेमंत कुशवाहा, सुमित गौतम, आशीष राय, सिविल सर्जन डा.वीके प्रजापति, डा.संदीप सिंह, अनिल सिंह, संजय शर्मा, कपिल कुमार, सियानंद उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *