कलेक्टर्स कान्फ्रेन्स एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 11 को
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स एवं विकास कार्यों की संयुक्त संभागीय समीक्षा बैठक आगामी 11 मई 2022 को प्रात: 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार मे आयोजित की जायेगी। बैठक मे सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार, लोक सेवा गांरटी कानून, सीएम हेल्पलाइन, जंगली हाथियों के संबंध में, आरसीएमएस अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरणों सहित अन्य राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन शहडोल, मुख्य वन संरक्षक वृत्त शहडोल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी उत्तर दक्षिण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विविकं. लिमिटेड, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
राष्ट्रगान और वंदे मातरम 2 मई को
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 मई 2022 को शासकीय अवकाश होने के कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा 2 मई 2022, सोमवार को प्रात: 11 बजे राष्ट्रगान, जन-गण-मन एवं राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम् का गायन होगा।
उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 6 मई को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बांधवगढ़ , मानपुर, पाली उपखण्ड में उप खण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन 6 मई 2022 को को किया गया है। बैठक में एमपी वन मित्र पोर्टल जो भी दावे एवं सामुदायिक दावे निर्णय हेतु शेष है, उनमे निर्णय करनें तथा मान्य दावे जिला वन अधिकार समिति की ओर प्रेषित करनें के निर्देश दिए गए है।
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं मे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया ,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया एवं अशासकीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया।