बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर सभागार मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी एवं संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के तहत अपने मतों का उपयोग करने की शपथ ली। शपथ मे ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ इस अवसर एसडीएम टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्प दंश से मृत्यु पर चार लाख की सहायता स्वीकृत
बांधवभूमि, उमरिया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ ने राकेश यादव तनय महेश यादव साकिन धनवाही के पुत्र राज कुमार यादव 20 वर्ष के ग्राम दुब्बार तहसील चंदिया की सर्प दंश से मौत होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पिता राकेश यादव को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।