कलेक्टर बने पीठासीन, एसपी ने संभाली सुरक्षा और सीईओ ने लगाई स्याही
नाटक के रूप मे हुआ चुनाव मे मतदान कार्यवाही का रिहर्सल
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। इस वर्ष के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने नौरोजाबाद मे गत दिवस जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर चुनाव के दौरान मतदान केंद्र मे हेने वोटिंग की गतिविधियों का प्रदर्शन नाटक के रूप मे किया। जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य पीठासीन अधिकारी बने। जबकि मतदान केंद्र मे सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने संभाली। वहीं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने मतदाताओं को स्याही लगाने का काम किया। अन्य अधिकारी मतदान केंद्र मे प्रक्रिया के सहभागी बने। इस दौरान आम मतदाता वोटर कार्ड, आधार कार्ड लेकर पंहुचे और मतदान प्रक्रिया मे हिस्सा लिया। नौरोजाबाद के रामलीला मैदान मे आयोजित मतदाता जागरूकता आयोजन मे स्कूली छात्रों ने मतदान की महत्ता पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे डीपीएम एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक अरुण द्विवेदी, सीएमओ नौरोजाबाद किशन सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।