कलेक्टर ने विराट मंदिर का किया निरीक्षण

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज शहडोल नगर भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक विराट मंदिर शहडोल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से विराट मंदिर के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने विराट मंदिर परिसर का भ्रमण किया तथा परिसर मे बेहतर साफ.-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर को विराट मंदिर के पुजारी द्वारा अवगत कराया गया कि रात के समय शहडोल नगर के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विराट मंदिर परिसर मे आकर शोर-शराबा तथा अन्य अमानक गतिविधियां की जाती है। जिस पर कलेक्टर ने विराट मंदिर मे असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित करने के निर्देश दिए तथा विराट मंदिर के आसपास पुलिस व्यवस्था रखने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि अगर विराट मंदिर परिसर मे असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा कोई कृत्य किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विराट मंदिर परिसर के बगीचे की सराहना की तथा कहा कि बगीचे मे अलग-अलग प्रकार के फ ूल लगाए जाएं, जिससे विराट मंदिर परिसर और ज्यादा सुंदर दिखे। कलेक्टर ने विराट मंदिर के बगल मे रखे गए पत्थरों के संबंध मे जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पत्थर सही एवं सुरक्षित स्थान पर रखी जाएं जिससे पत्थरों का उचित उपयोग हो सके। निरीक्षण के दौरान डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *