कलेक्टर ने ली पढऩा-लिखना कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

शासकीय निकाय गर्वनिंग बाडी का गठन
उमरिया। साक्षरता संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे शासकीय निकाय गर्वनिंग बॉडी का गठन किया गया है। बॉडी मे सुमिता दत्ता जिला परियोजना समन्वयक सदस्य सचिव, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, शुभांगी मित्तल लोक सेवा प्रबंधक तथा उमेश कुमार धुर्वे जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।

कलेक्टर ने ली पढऩा-लिखना कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
बांधवभूमि, उमरिया
पढऩा-लिखना कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, सभी सहयोगी विभाग, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र, जन शिक्षण संस्थान, महिला एवं बाल विकास, एनआरएलएम, एनयूएलएम, एनएसएस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे बताया गया कि पढऩा-लिखना कार्यक्रम जिले मे 2022 से 2027 तक क्रमबद्ध तरीके से चलाया जायेगा। इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर 15 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का सर्वे किया जाएगा, जो घरेलू व अन्य पारिवारिक कारणों से पढ़ाई से वंचित रह गए थे। उन्हे इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नवभारत साक्षरता अभियान की पूरी जानकारी से अवगत कराने के बाद स्थानीय शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य अनपढ़ों को बुनियादी एवं सांस्कृतिक रूप से साक्षर बनाना है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *