कलेक्टर ने लगाई कसेरू मे जन चौपाल

आम जन की सुनी समस्यायें, दी योजनाओ की जानकारी
उमरिया। दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों की समस्याओं को जानने तथा उनके निराकरण की पहल करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जिला अधिकारियों का दल मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कसेरू पहुंचा। कलेक्टर ने ग्राम कसेरू मे जन चौपाल का आयोजन कर आम जन को शासन द्वारा संचालित योजनाओ की विभागवार जानकारी दिलाई। इसके पश्चात विभिन्न योजनाओं की समीक्षा ग्रामीणो की उपस्थिति में की गई। जन चौपाल मे प्राप्त जन समस्याओं का एक-एक करके निराकरण किया गया तथा विभागों द्वारा किए गए निराकरण की जानकारी आवेदको एवं आम जन को पढ़कर सुनाई गई। कलेक्टर की चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीओपी केके पाण्डेय, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जनपद पंचायत स्तरीय अमले ने भाग लिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर शासन की योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा मनरेगा स्थापना दिवस 2 फ रवरी 2021 से महात्मा गांधी नरेगा अन्र्तगत ग्राम मे निवासरत श्रमिकों को जाबकार्ड देकर रोजगार मे नियोजित किये जाने के उददेश्य से जिले मे गांव-गांव मे चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल के माध्यम से गांव के हर हाथ को काम देने की मुहिम शुरू की गई है। इस हेतु विशेष अभियान के तहत जिले की तीनो जनपद पंचायतों मे ग्राम सभा का आयोजन कर नोडल अधिकारी द्वारा सभी जाबकार्डधारी परिवारों से चर्चा कर उन्हेे रोजगार से जोडऩे की पहल की जा रही है। ग्राम सभा के माध्यम से उन परिवारों तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया गया है, जिन्हे अब तक जावकार्ड नहीं मिले है अथवा जावकार्ड अक्रियाशील हो गये है। ग्राम पंचायत में कोविड के नियमों का पालन करते हुए रोजगार चौपाल लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन पात्र परिवारों के राशन कार्ड नही बनें है, या पात्रता पर्ची जारी नही हुई है वे संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन कर सकते है। कलेक्टर ने जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से रियायती दर पर खाद्यान्न एवं कैरोसीन वितरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं के भुगतान की जानकारी, मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी एवं मजदूरी भुगतान, पोषण आहार वितरण, पेयजल उपलब्धता, महिला स्व सहायता समूहों के गठन तथा उनके द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई।

गिरदावली कार्य मे शत प्रतिशत खसरा नंबर की प्रवृष्टि अनिवार्य
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग के माध्यम से की जा रही गिरदावली कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी कम से कम 5 प्रतिशत गिरदावली डाटा का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करे।

उपार्जन केंद्रों मे चना, मसूर एवं सरसो की फ सलों का कराएं पंजीयन
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले मे बनाए गए 35 उपार्जन केंद्रों मे चना मसूर एवं सरसो की फ सलों का पंजीयन किया जा रहा है। जिले के किसान इन उपार्जन केन्द्रों मे पहुंचकर अपना पंजीयन कराएं। जिले मे जो 35 गेहू खरीदी केन्द्र बनाये गये है उनमें उमरिया, चंदिया, सलैया 5, कौडिया 22, नरवार 25, कोयलारी- 2, बिलासपुर, निगहरी, हर्रवाह, अखडार, ताला, करकेली, छांदाखुर्द, मानपुर, ददरौडी, बल्हौड, नौगवां, गढपुरी, पनपथा, उमरिया बकेली, कठार, सिगुडी, इंदवार, भरेवा, कोटरी, बरा, अमरपुर, देवगवां, पडवार, सलैया, डोडका, घुनघुटी, चौरी तथा मालाचुआ शामिल है। किसानो को आधार नंबर, समग्र आई डी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओ अथवा राष्ट्रीय कृत बैंक मे खोले गये बैंक खाता की पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *