उमरिया। रमेश कुमार पिता बाबूलाल केवट निवासी परासी थाना मानपुर जिला उमरिया की पत्नी संगीता केवट जो गर्भवती थी, कि मानपुर अस्पताल मे पदस्थ शशि मैडम एवं ड्युटी डाक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की चिकित्सा मे लापरवाही बरतने के कारण मां एवं बच्चे की मृत्यु हो गई थी। जिसके संबंध मे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने एसडीएम मानपुर को मजिस्ट्रीरियल जांच के निर्देश दिए है। एसडीएम मानपुर ने घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों एवं अन्य व्यक्तियों से विचाराधीन जांच प्रकरण मे किसी भी प्रकार का साक्ष्य या कथन करने वाले लोगों से 14 अक्टूबर 2020 को प्रात: 11 बजे से सायं 5.30 बजे तक एसडीएम कार्यालय मानपुर मे उपस्थित होकर अपना कथन दर्ज कराने ंका आग्रह किया है। समय सीमा बीत जाने पर किसी भी प्रकार साक्ष्य एवं कथन मान्य नही किया जाएगा।
कलेक्टर ने दिये संगीता केवट की मृत्यु की मजिस्ट्रिीरियल जांच के आदेश
Advertisements
Advertisements