कलेक्टर ने दिये अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रिकॉशन डोज लगवाने के निर्देश

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाईन वर्कर जिनको कोविशील्ड या कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जा रही है। ऐसे हितग्राहियो को जिनको द्वितीय डोज लगने के 9 माह बाद कोविडशील्ड या कोवैक्सीन की प्रिकॉशन डोज दिया जाना है। उन्होने पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारीए जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग बाघवगढ़, मानपुर, पाली, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमरिया, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया, मानपुर से अपेक्षा की है कि कार्यालय में अधीनस्थ कर्मचारी जिनकी कोविशील्ड या कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगने की 9 माह की अवधि पूर्ण हो गई उन्हें शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज लगवाया जाना सुनिनिश्चित करे।

गूगल मीट के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार मे गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक मे इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस, कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी के संबंध मे आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक मे बताया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम मे प्रात: 9 बजे से राष्ट्रगान तथा मध्यप्रदेश गान के साथ सम्पन्न होगा। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि के संबंध मे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह मंच व्यवस्था तथा पुरुस्कार वितरण के लिये अस्थाई मंच का निर्माण कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उमरिया द्वारा किया जावेगा स्टेडियम की पुताई तथा अन्य सजावट जिसमें टेंट, शामियाना, डायस कुर्सियों आदि की व्यवस्था नगरपालिका परिषद उमरिया द्वारा की जावेगी। गुब्बारे की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा की जावेगी। मंच सज्जा के लिए गमले तथा आवश्यक फू ल मालाओं की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान विभाग द्वारा की जावेगी। मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउण्ड मे ध्वज एवं ध्वजदण्ड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया की होगी जिसके लिये इस कार्य मे कुशल दक्ष कर्मचारी की ड्यूटी अपने स्तर से लगायी जाये इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया से स्काउट शिक्षक का सहयोग लिया जा सकता है। जिसके लिये पूर्व से समन्वय कर इस कार्य का व्यवस्थित रूप से ध्वजारोहण की तैयारी कर ली जाए। इस तरह ध्वजारोहण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, पीटीएस उमरिया की होगी। गणतंत्र दिवस 2022 के कार्यक्रम मे नोवल कोरोना वायरस, कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षण संस्थाओं मे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा, लेकिन कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।

समय सीमा मे प्रस्तुत करें कल्याणी विवाह योजना के प्रकरण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि विवाह योजनाओं मे प्रकरण स्वीकृति हेतु जिला स्तर पर प्रस्तुत किए जाते है, परीक्षण उपरांत यह देखने मे आता है कि आवेदन अपूर्ण होते है अथवा काफ ी विलंब से प्रस्तुत किए जाते है, जिससे हितग्राहियो को समय सीमा मे लाभ नही मिल पाता है। कलेक्टर ने समस्त विवाह योजना के संबंध मे जिम्मेदारी एवं समय सीमा निर्धारित की है जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर समस्त दस्तावेजो को पूर्ण कर आवेदन करने के लिए एक माह की अवधि निर्धारित की गई है, जिसमे जिम्मेदारी अधिकारी सचिव को बनाया गया है। इसी तरह जनपद स्तर पर परीक्षण कर प्रकरण जिला स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए समय अवधि एक माह की निर्धारित की गई है जिसमें जिम्मेदार अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी होगे। इसी प्रकार कल्याणी विवाह योजना के तहत वार्ड स्तर पर समस्त दस्तावेजो को पूर्ण कर आवेदन करने हेतु एक माह की अवधि निर्धारित की गई है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारी वार्ड प्रभारी आरआई होगे। तथा नगर पंचायत, नगर पालिका पर परीक्षण कर जिला स्तर प्रस्तुत करनें की अवधि एक माह की निर्धारित की गई है जिसमे जिम्मेदार अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी होगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *