शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह ने आज कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल शहडोल में बनाए जा रहें 20-20 बिस्तरीय दो कोविड वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन को पुराने बेड्सों की मरम्मत कराकर उसमें रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जीर्णोधार वार्ड में नई टाइल्स लगवाने सहित दीवारों की रंगाई पुताई करानेए वार्डों में पंखे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप जो खिडकियां है उन्हें बंद करे और उपयोगी खिड़कियों में जॉली अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें ताकि जिला अस्पताल में आने लोग गंदगी न कर सके। उन्होंने कहा कि शौचालयों की समुचित साफ.-सफई कराएं और जो अनावश्यक हो उसे बंद कराना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह ने डॉक्टर डियूटी रूम, कंगारू मदर केयर इकाई, आर्थोपेडिक वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार, अरविन्द्र सिंह सहित अन्य जिला अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थें।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल कोविड वार्ड का किया निरीक्षण
Advertisements
Advertisements