शहडोल । जिला चिकित्सालय शहडोल में पूर्व सीडीएस जनरल स्व. श्री बिपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने रक्तदान कर लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शहडोल जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य लोगों से अपील की है कि रक्तदान शिविरों में रक्तदान कर मानव हितार्थ के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। इस दौरान सिविल सर्जन जी.एस. परिहार, पैथालॉजिस्ट डॉ० सुधा नामदेव सहित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
कलेक्टर ने किया रक्तदान
Advertisements
Advertisements