कलेक्टर ने किया मतदाता जागरूकता बूथ का शुभारंभ
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021- 22 के मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान की जानकारी देने हेतु मतदाता जागरूकता बूथ का शुभारंभ गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके माध्यम से कलेक्टर कार्यालय मे आने वाले मतदाताओं को पंचायत आम निर्वाचन मे प्रयुक्त ईव्हीएम का प्रदर्शन कर बताया जाएगा कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पद के लिए मतदान ईवीएम मशीन का बटन दबाकर किया जाना है। जबकि पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान कागज के मतपत्र पर स्याही की मुहर लगाकर किया जाएगा। विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाताओं के मध्य प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम की प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी को बनाया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, जिला मास्टर प्रशिक्षक सुशील मिश्रा, सीनियर प्रो. नियाज अहमद अंसारी, डॉ. गरिमा सिंह, शारदा सोनी, स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से विनय खरे, सुग्रीव सेन, गणेश सोनी, दिलीप आदि उपस्थित थे।
कोविड से मृत्यु पर अनुग्रह राशि हेतु वेब पोर्टल पर करें आवेदन
उमरिया। कोविड -19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिसान को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदाय किए जाने आवेदनों, दावों की प्राप्ति, निराकरण एवं अनुग्रह राशि वितरण की डाटा इण्ट्री हेतु वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है। संबंधित आवेदक वारिसान द्वारा कोविड -19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि के लिये उक्त पोर्टल पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।