कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का दौरा
उमरिया। मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले मे जारी टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ कल 28 जून को प्रात: 9 बजे से जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर हुआ। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में बनाये गये विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों को परिवार मे छूटे अन्य सदस्यों को भी टीकाकरण कराने की समझाईश दी। टीकाकरण महा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेंशन कार्य हो सके, इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका अंतर्गत 6 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमे परियोजना कार्यालय, मलेरिया आफिस, कन्या विद्यालय उमरिया, यातायात थाना उमरिया, भारतीय स्टेट बैंक उमरिया तथा रेस्ट हाउस शामिल है।
निशुल्क प्रवेश व फीस प्रतिपूर्ति का प्रपोजल 30 जून तक प्रस्तुत करें
उमरिया। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र ने बताया है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम का निशुल्क प्रवेश व फीस प्रतिपूर्ति 2018-19 व 2019-20 का प्रपोजल प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। उन्होने कहा है कि आवेदक अधिक से अधिक संख्या मे अपने आवेदन प्रस्तुत करें ताकि ऑनलाईन लाटरी पश्चात प्रायवेट स्कूलो मे बच्चों को प्रवेश मिल सके। उन्होने बताया कि वर्ष 2018-19 व 2019-20 के फीस प्रतिपूर्ति के प्रपोजल अशासकीय संस्थाओ को जमा करने हैं, जिसकी तिथि 30 जून तक बढाई गई है। उक्त तिथि पर प्रपोजल नही करने और फीस प्रति पूर्ति न होने की स्थिति मे समस्त जिम्मेदारी अशासकीय संस्था की होगी।