कलेक्टर ने किया ईवीएम गोदाम का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में रखी मशीनो, सीयू, बीयू की गणना भी कराई।साथ ही वहां की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओ, फायर बूस्टर, बिजली तथा सीसी टीवी कैमरे का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिशंकर झारिया एवं निर्वाचन स्टाफ उपस्थित था।
मतदाताओं को दी जा रही ईवीएम की जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी ईवीम का प्रदर्शन कर दी जा रही है। प्रशिक्षक संजय पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे जनसुनवाई के दौरान आने वाले लोगों को ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
विद्युत समस्याओं की शिकायत 1912 पर दर्ज कराएं
बांधवभूमि, उमरिया
पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण द्वारा बिजली से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1912 संचालित किया गया है। बिजली उपभोक्ता इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा कर समस्याओं का त्वारित निराकरण करा सकते है। टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज होने के बावजूद शिकायत का निराकरण नही होने पर सीएम हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 15 को
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह की अध्यक्षता मे आगामी १५ जुलाई को अपरान्ह १२ बजे से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति व दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोहका मे 5 एवं मानपुर मे 2 प्रशिक्षण अधिकारी नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा तकनीकि शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत आईटीआई मे अनुसूचित जनजाति के पदों पर आदिम जाति बैगा, सहरिया, भारिया जाति के अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती के बाद कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा उमरिया जिला अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोहका मे गणित ड्राइंग के लिए अजीत कुमार मिश्रा, आरएसी के लिए अजय कुमार कोल, ड्राफ्टमैन सिविल मे शिव कुमार बैगा, रश्मि बैगा, गणित ड्राइंग में महेंद्र कुमार बैगा, मानपुर मे कोपा के लिए जितेंद्र भारतीय, इलेक्ट्रिशियन के लिए अजय बैगा को नियुक्त किया गया है।