सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
शहडोल/सोनू खान । आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय में लगने वाले ऐतिहासिक बाणगंगा मेला का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला मैदान के विभिन्न स्थानों में लगाए गए स्टालों भी अवलोकन किया तथा पुलिस अधिकारियों व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेला मैदान को प्रतिदिन साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए तथा उन्होंने कहा कि यहां आने वाले नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि दूरदराज से आने वाले मेला प्रेमियों की वाहन पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनवाएं ताकि वह अपने वाहन को सही स्थान पर पार्किंग कर सकें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक बी.डी. पांडेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बाणगंगा में लगाई गई प्रदर्शनी
जिला मुख्यालय में लगने वाले मकर संक्राति के अवसर पर 05 दिवसीय बाणगंगा मेले के अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गई। प्रदर्शनी में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर एवं छायाचित्र अंकित कर जनसामान्य को उनसे लाभान्वित होने हेतु आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिन विभागों द्वारा बाणगंगा मेले में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उनमें जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों ने सहभागिता निभाई। जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में लोगों का मनमोहा- स्थानीय बाणगंगा मेले में लगाई गई जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी को देखने के लिए मेले में आने वाले लोगों की भीड़ प्रतिदिन बनी रहती है। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगाए गए जिन्हे देखकर दर्शकों ने काफी प्रशंसा एवं सराहना की।
कलेक्टर ने ऐतिहासिक बाणगंगा मेला का लिया जायजा
Advertisements
Advertisements