कलेक्टर ने उठाया शटर
रात्रि 7 के बाद दुकान के अंदर चल रही थी दुकानदारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोविड के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ फिर से मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी मे आज रात करीब 9 बजे उन्होने अपने चिर-परिचित अंदाज मे जिला मुख्यालय के बाजार का औचक निरीक्षण किया। कार्यवाही के दौरान जब कलेक्टर ने एक संस्थान का शटर उठाया तो अंदर बकायदा दुकानदारी चल रही थी। जिस पर उन्होने दुकानदार को जम कर डांट पिलाई। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले को ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बढ़ाया कोरोना संबंधी आदेश
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा मप्र गृह मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के संबंध में जारी आदेश को आगामी आदेश तक बढ़ाया गया है। उन्होने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 धारा 144 के अधीन जिले की राजस्व सीमा मे जारी आदेश का कडाई से पालन करनें के निर्देश दिए है। उल्लंघन की स्थिति मे आईपीसी की धारा 188, आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं 80 तथा महामारी अधिनियम के तहत एफ आईआर दर्ज की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
xevjala 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=3ulaltal-se.Detective-Conan-Movie-14-The-Lost-Ship-In-The-Sky–LINK