बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सरवारी कला, पपरेडी, देवरी, मऊ, सामान सहित अन्य विभिन्न ग्राम पंचायतों के आयुष्मान कार्ड कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कैंप में आयुष्मान कार्ड के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्राम पंचायत सरवारी कला में जानकारी दी गई कि दोपहर 3:00 बजे तक लगभग 43 आयुष्मान कार्ड बने हैं, ग्राम पंचायत पपरेडी में 3.30 बजे तक लगभग 33 आयुष्मान कार्ड, ग्राम पंचायत देवरी में 3:50 बजे तक लगभग 47 आयुष्मान कार्ड, ग्राम पंचायत मऊ में लगभग 54 आयुष्मान कार्ड तथा ग्राम पंचायत सामान में लगभग 28 आयुष्मान कार्ड बने हैं। जिस पर कलेक्टर ने अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैंप लगभग रात की 9:00 बजे तक अनवरत चलते रहे, जिसमें पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं। आयुष्मान कार्ड योजना शासन की जनहितकारी योजना है, इससे कई गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का चयनित अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी आयुष्मान कार्ड कैंप में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तथा प्रगति लाएंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा जो अधिकारी एवं कर्मचारी आयुष्मान कार्ड में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाएगा।इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ग्रामीण अमला के साथ ग्राम पंचायत सरवारी कला, पपरेडी, देवरी, मऊ, सामान घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया तथा आयुष्मान कार्ड के लाभ के संबंध में विधिवत ग्रामीणों को जानकारी दी। कलेक्टर ने खुद के समक्ष भी ग्रामीणों की आसमान कार्ड बनवाया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड प्रगति के संबंध मे अधिकारियों से ली जानकारी
Advertisements
Advertisements