कलेक्टर के फैंसले से दिया निर्माणकर्ता खुश
नगर पालिकाओं को बैठकी नहीं लेने के निर्देश पर जताया आभार
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा बैठकी न वसूलने के फैंसले का जिले के देशी दिया निर्मातकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि बाजार मे चीनी दियों और मूर्तियों के आने से उनका कारोबार बेहद कम रह गया है। ऐसे मे उन्हे राहत की उम्मीद थी, कलेक्टर का यह निर्णय स्वागतयोग्य है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने स्थानीय निर्माणकर्ताओं को बड़ी राहत देते हुए उनसे किसी भी प्रकार की बैठकी आदि नहीं लेने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद उमरिया के प्रशासक द्वारा सीएमओ एसके गढ़पाले को उमरिया मे मिट्टी तथा गोबर से बनाये गये दिये बेचने वालों से कोई शुल्क न लेने को कहा है।
चंदिया मे भी नहीं लगेगा कर
इसी तरह नगर पंचायत चंदिया के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने भी दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत चंदिया क्षेत्र अन्तर्गत मिट्टी एवं गोबर से बने दियों पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लेने के आदेश जारी किये है। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय निर्माणकर्ताओं को प्रोत्साहन देना है।