कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर मे आयोजित किया जा रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले भर मे वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य मे गत दिवस ग्राम पंचायत चंदवार मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 7 व्यक्तियो एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तीन व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया। इसी तरह सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया पाली के समीप कुल 33 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया। जबकि उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत अखडारा मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 22 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 13, ग्राम पंचायत बिलासपुर मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 80 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 10 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया।
किसान के नवीन आवेदन फार्म कार्यालय मे जमा कराने के निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सब मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत कृषक मित्र के चयन के आवेदन फार्म पूर्व मे दिए गए निर्देशानुसार कृषक मित्र की आयु 40 वर्ष से अधिक के आवेदन फार्म ग्राम सभा से अनुमोदन पश्चात विकासखण्ड कार्यालय मे प्राप्त हो चुके है किंतु शासन के संशोधित पत्र के अनुसार किसान मित्र की न्यूनतम आयु 25 वर्ष कर दी गई है। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली से कहा है कि किसान मित्र के नवीन आवेदन फार्म ग्राम पंचायत के अनुमोदन के पश्चात आवेदन फार्म वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड करकेली, मानपुर, पाली मे जमा कराना सुनिश्चित करे।
बीते 24 घंटे मे 3 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 5.4 मिमी, पाली मे 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे आज दिनांक तक 28.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधगवढ मे 24.8 मिमी, मानपुर मे 37.5 मिमी तथा पाली में 24.8 मिमी वर्षा शामिल हैं। गत वर्ष इसी अवधि मे कुल 34.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ मे 17.3 मिमी, मानपुर मे 58.9 मिमी तथा पाली मे 26.9 मिमी वर्षा शामिल है।