कलेक्टर की पहल पर 4516 सुकन्या समृद्धि योजना खाते खुलवाये गये

उमरिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि कलेक्टर उमरिया द्वारा जिले मे कुल 25 प्रति आगनवाडी केन्द्र के मान से महिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कुल 19075 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से अब तक मानपुर द्वारा 1673, उमरिया क.2 द्वारा 759, पाली द्वारा 1703 एवं उमरिया कमांक द्वारा 382 कुल मिलाकर 4516 खाते खुलवाये जा चुके हैं। उन्होनें बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत बालिकाओं की उच्च शिक्षा तथा विवाह हेतु व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये सुकन्या समृद्धि योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है। जमाकर्ता बेटी के नाम से एक ही खात खोल सकता यदि माता-पिता या संरक्षक दो बेटियों के अलग अलग खाते खोल सकते हैं। यदि जुड़वा बेटियां है तो जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तीसरा खाता भी खोला जा सकता है। यह खाता एक वित्तीय वर्ष में 250 रूपये से शुरू किया जा सकता है। बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर सुकन्या समृद्धि खाता मे जमा राशि का 50 प्रतिशत राशि निकाला जा सकता है। सुकन्या समृध्द योजना का लाभ अधिक से अधिक बेटियों तक पहुंचे इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं डाक विभाग द्वारा संयुक्त बैठक करके स्थानीय अमले के आपसी समन्वय से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आगनवाडी कार्यकर्ता तथा सेक्टर पर्यवेक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि खाते खोलने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाकर बेटियों का आर्थिक रूप से सशक्त करने मे एक और कदम बढ़ायें। ताकि बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *