देशी शराब के दुकान से 80 पेटी माल बरामद, शहर मे और भी हैं कई ठीहे
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे 30 अप्रैल तक कोरोना कफर्यू लगाया है, जिसके तहत अति आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखने के निर्देश है। ऐसे मे कोरोना कफर्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कलेक्टर स्वयं कार्यवाही कर रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि विकटगंज उमरिया मे देशी शराब के ठेके मे पीछे के रास्ते शराब का अवैध व्यवसाय कर धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। सूचना पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपना काफिला कुछ दूर खड़ा कर ग्राहक बन पहुच गए देशी शराब के ठेके पर और दरवाजा खटखटाया कहा दरवाजा खोलिए अंदर से आवाज आती है कौन तो साहब ने कहा खोलो कुछ लेना है। जैसे ही दरवाजा खुला कलेक्टर ने दबिश देकर 80 पेटी देशी शराब कमरे से जप्त की। बताया गया है कि ठेके मे ठेकेदार द्वारा आदेश के बावजूद कमरा सील नही किया गया था। कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्यवाही से पूरे जिले के शराब माफियों मे हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय सहित कई स्थानो पर कोरोना कफ्र्यू के बावजूद पिछले दरवाजे से अंग्रेजी व देशी शराब बेची जा रही है। इस तरह की दबिश सभी अवैध धंधोबाजों के खिलाफ जरूरी है।
नपा ने किया शवों का दाह संस्कार
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के बाद अपने भी पराये हो रहें हैं, इन मुश्किल हालात मे नगरपालिका उमरिया के कोरोना योध्दा अपनी सेवाएं देने हेतु डटे हुए है, अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गणपाले के मार्ग दर्शन मे कर रहे हैं, इन कोरोना योध्दा के जज्बे को जिला प्रशासन एवं जिलावासी सलाम करते हैं, नगरपालिका उमरिया के जग्गू चौहान, बबलू, सफाई जमादार राकेश, अजीत एवं शंकर डायवर ने यह कारनामा किया है। बिट्टन बाई की मृत्यु 25 अप्रैल को एवं गुडिया कोरी की मृत्यु 23 अप्रैल को जिला चिकित्सालय उमरिया मे हुई थी। जिसका दाह संस्कार गत दिवस किया गया। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अब तक तीन बाडी का दाह संस्कार किया गया है।
कोरोना योद्धाओ को वालेंटियर पिला रहे काढ़ा
कोरोना वालेन्टियर्स कोरोना संक्रमण की चैन तोडने के लिए ग्रामीण अंचलो मे जाकर दीवार लेखन, टीकाकरण की जानकारी देने के साथ ही कोरोना योद्धाओ को वालेटिन्यर्स के द्वारा काढ़ा पिलाया जा रहा है, ताकि उनकी शारीरिक क्षमता मे वृद्धि हो और वे हर परिस्थिति से लडऩे के लिए तैयार रहे। बिरसिंहपुर पाली मे प्रारंभ नई सुबह समाज सेवी संस्था व समर्थन हेल्थ फउंडेशन संस्था के पंजीकृत मैं कोरोना वालेंटियर कार्य किया जा रहा है। कोरोना योध्या कहे जाने वाले पुलिस प्रशासन को उनकी सेहत की चिंता कर उन्हें प्रतिदिन काढ़ा पिलाने का संकल्प लेकर उन्हें स्वथ्य रहकर देश सेवा करने के लिए कहा वही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लगातार कोरोना से देश को बचाने के लिए रोको- टोको अभियान, बिना मास्क के घूम रहे लोगो को मास्क देकर उन्हें मास्क लगाने समझाइस दी जा रही है तथा बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही हैं।
कलेक्टर की दबिश से शराब माफियाओं मे हड़कंप
Advertisements
Advertisements