कलेक्टर कान्फ्रेस का आयोजन आज
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे बांधवगढ ताला में कलेक्टर कान्फ्रेस का आयोजन आज 7 जुलाई को आयोजित की गई है। आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेस मे वनाधिकार पट्टा प्रदाय की समीक्षा, वन धन केन्द्रो के संचालन एवं प्रगति की समीक्षा, बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित उद्देश्य, कृषि आदान की समीक्षा, ग्राम सेवा अभियान की समीक्षा, राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा की जाएगी। कान्फ्रेस संबंधित अधिकारियो निर्धारित एजेण्डे से जुडी जानकारियो के साथ उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
salesal 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=kissLove.Ck2-Agot-Dragon-Traits-kasspam