कलेक्टर, एसपी ने मार्च पास्ट की टुकडिय़ों को दिलाई एकता की शपथ

उमरिया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाईन मे मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को मार्च पास्ट की टुकडियों द्वारा सलामी दी गई। मार्च पास्ट मे नगर पालिका के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के आशा व उषा कार्यकर्ता, पुलिस बल तथा जिले के थानो के नगर निरीक्षक शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मार्च पास्ट की टुकडियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देशवासियों के लिए यह संदेश फैलाने का भरसक प्रत्यत्न करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान देने आदि की शपथ दिलाई गई।

कोतवाली परिसर मे बॉलीवाल प्ले ग्राउंड का शुभारंभ

उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली परिसर मे बालीवाल प्ले ग्राउण्ड का शुभारंभ गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राउंड पर पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं रिबन काटकर खेल की शुरूआत की।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *