कलश स्थापना पूर्ण, अब जुलूस की तैयारी
दो साल बाद मां बिरासिनी दरबार से निकलेगा विशाल जवारा चल समारोह
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिरासिनी दरबार मे चैत्र नवरात्र की चतुर्थी को कलश स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया। मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पं. प्रकाश पालीवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थापना के अंतिम दिन तक प्रांगण मे 11 हजार 1 सौ 47 कलश स्थापित किये गये हैं। जिनमे 9300 जवारा, 869 ज्योति कलश घी तथा ज्योति कलश तेल 978 शामिल हैं। परंपरा अनुसार मंदिर मे कलश स्थापना नवरात्र की चतुर्थी तक ही की जाती है। इसके सांथ ही अब आगामी 10 अप्रेल को मां बिरासिनी मंदिर से निकलने वाले विशाल जवारा जुलूस की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
कलेक्टर करेंगे पूजा-अर्चना
बताया गया है कि चैत्र नवरात्र की नवमी पर 10 अप्रेल को सायं 4 बजे कलेक्टर द्वारा मां काली एवं जवारा पूजन किया जायेगा। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण से जुलूस विसर्जन स्थल के लियेे रवाना होगा। नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए चल समारोह स्थानीय सगरा तालाब पहुंचेगा। जहां इसका विसर्जन किया जायेगा।
निकलेगा श्रद्धालुओं का हुजूम
कोरोना महामारी की वजह से बीते दो वर्षो से मां बिरासिनी मंदिर का जवारा चल समारोह नहीं निकल सका था, परंतु इस बार यह कार्यक्रम अपनी ख्याति के अनुरूप आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पाली का जवारा जुलूस न सिर्फ उमरिया बल्कि पूरे प्रदेश और देश भर मे मशहूर है। मंदिर से निकलने के बाद सिर पर जवारा रखे हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम, हाथों मे खप्पर और बाना लिये पंडा, नृत्य करती कालिका तथा ढोल-ताशों व मांदर की थाप पर नृत्य करते लोगों का समूंह नगर की सड़कों पर विहंगम दृश्य उत्पन्न कर देता है। जिसे देखने के लिये नगर के मकानो और दुकानो की छतें भर जाती हैं।