कलेक्टर ने देखे वाहनो के दस्तावेज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के डिंडौरी जिले मे विगत दिनो हुए भीषण सडक़ हादसे को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस बार अभियान का मोर्चा स्वयं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने संभाला है। इसी कड़ी मे शनिवार को जिले मे कई स्थानो पर वाहनो की जांच और धरपकड़ की गई। कार्यवाही के दौरान कलेक्टर ने वाहनो के दस्तावेजों की पड़ताल की। कई वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई है। कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि यह मुहिम सामान्य प्रक्रिया के तहत संचालित की गई है। जिसमे वाहनों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। उन्होने कहा कि नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस अवसर पर आरटीओ संतोष पाल, पुलिस तथा खनिज विभाग का अमला भी मौजूद था।