कलेक्टर की पहल ने बदली खलेसर तालाब की सूरत
चौथे दिन जिला होमगार्ड कमाण्डेट और नगर पालिका ने किया श्रमदान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरीय निकाय मे स्थित तालाबो व नदियों के पुर्नजीवन, घाटों की सफाई एवं उनके सौदर्यीकरण का कार्य निरंतर संचालित किया जा रहा है। जिसमे गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी और धार्मिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि नगर के खलेसर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य भी निरंतर जारी है। रविवार को चौथे दिन जिला होमगार्ड कमांडेंट उरवेती के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा श्रमदान किया गया। इस कार्य मे पुलिस प्रशिक्षण शाला के जवानों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन मे वर्षो से उपेक्षित पडे इस तालाब को संरक्षित करने शुरू हुई पहल का चहुंओर स्वागत किया जा रहा है। चार दिनो से चल रहे श्रमदान से तालाब की सूरत पूरी तरह बदल गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास के तालाबो, नदियों और उनके घाटों को साफ व स्वच्छ रखें। जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखना हम सब का दायित्व है। उन्होने लोगों से जलस्त्रोतों के आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है।
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान केन्द्रों मे विद्युत आपूॢत निर्बाद्ध रखें: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने आगामी 23 जून को होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान विद्युत आपूॢत निर्बाद्ध रखने के निर्देश मण्डल के अघिकारियों को दिये हैं। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा 23 जून को प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रो मे आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि परीक्षा हेतु जिले मे चार केन्द्र बनाये गये है। जहां 969 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमे से शासकीय रणविजय प्रताप ङ्क्षसह महाविद्यालय के केन्द्र मे 300, शासकीय पालीटेक्निक के केन्द्र मे 250, शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौहा केन्द्र मे 300 तथा शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे बनाये गये परीक्षा केन्द्र मे 119 परीक्षार्थी शामिल होगे। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री मप्रपूक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए हैं कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश अुनसार सभी परीक्षा केन्द्रों के साथ ही जिला कार्यालय कैम्पस स्थित कोषालय मे भी विद्युत आपूॢत 23 जून को प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक निर्वाद्ध रखी जाय।
बच्चों को पढाने स्कूलों मे जायेंगे कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य मे स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आगामी 18 से 20 जून के मध्य आयोजित किया जाएगा। इस अभियान को जन आंदोलन मे परिवर्तित करने के मकसद से 20 जून को शासकीय शालाओं मे जन समुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला तामान्नारा, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू करकेली विकासखण्ड की हाई स्कूल लालपुर, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला कछरवार, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम करकेली विकासखण्ड की शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला महरोई सहित अन्य अधिकारी आवंटित विद्यालयों मे पहुंच कर बच्चो को अध्यापन करायेंगे।