कल मोदी करेंगे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन क्रार्यक्रम की शुरुआत

पहले दिन 3 लाख लोगों को लगेगा टीका, पहला टीका सफाईकर्मी को लगाया जाएगा
नई दिल्ली/भोपाल। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत आखिरी लड़ाई के लिए तैयार है। देश में आगामी 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैक्सीन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। देशभर में पहला टीका सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा। खास बात है कि भारत ने फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हो रही कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिली है।
माना जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पहले टीका लगवाने वाले कुछ हेल्थकेयर वर्कर्स से भी बात कर सकते हैं। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी कोविन ऐप लॉन्च कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए वैक्सीन डिलीवरी की निगरानी और वितरण पर नजर रखी जाएगी। वैक्सीन कार्यक्रम के पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
3 हजार केंद्रों पर शुरू
यह वैक्सीन कार्यक्रम शनिवार को 3 हजार केंद्रों पर शुरू होगा, जिनकी संख्या को भविष्य में बढ़ाकर 5 हजार कर दिया जाएगा। पहले दिन 2934 केंद्रों पर 3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। हर टीकाकरण सत्र में ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि किसी भी केंद्र पर असामान्य रूप से वैक्सीन की संख्या न बढ़ाई जाए। वहीं, 10 फीसदी वैक्सीन को रिजर्व रखने के लिए कहा गया है।
फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित होना जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 जनवरी को टीकाकरण का अभियान सुबह 9 बजे प्रदेश में एक साथ शुरू होगा। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि वे यह प्रयास करें कि पहला टीका सफाई कर्मचारी को लगे। मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और सभी कमिश्नरों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिसकर्मी, राजस्व अमला भी सुरक्षित होना जरूरी है। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील की है कि वे स्थानीय स्तर पर प्रशासन के टीकाकरण की प्राथमिकताओं की जानकारी आमजनों को दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश एकजुट हुआ। यही वजह है कि कोरोना मप्र में आउट ऑफ कंट्रोल नहीं हुआ। समय रहते सभी प्रबंध कर लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन संजीवनी बूटी है, लेकिन फिलहाल सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने टीकाकरण अभियान की तैयारियों की जानकारी दी।
हर शहर में एक शासकीय हॉस्पिटल आइडियल हो
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के अभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। लक्ष्य पूरे होंगे, तभी बच्चों को हम बेहतर भविष्य दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर शहर में शासकीय हॉस्पिटल आइडियल होना चाहिए। जिला अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तरह सुविधाएं मिले, इसके प्रयास किए जाएं। हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है। आयुषमान भारत से रजिस्टर्ड अस्पताल भी बेहतर होना जाहिए।
डॉक्टरों के खाली पदों को लेकर चिंता जाहिर
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के खाली पदों को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास अस्पतालों में सेवाएं बेहतर करने का है, जिसमें डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की दिशा में प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा होनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *