कर्नाटक मे भाजपा, राजस्थान मे कांग्रेस को 3-3 सीटें

राज्यसभा चुनाव के नतीजे, क्रॉस वोटिंग के लिए शोभारानी बीजेपी से सस्पेंड

नई दिल्ली। चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई। देर शाम राजस्थान और कर्नाटक की सभी 4-4 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए। हरियाणा की दो और महाराष्ट्र की 6 सीटों की काउंटिंग चुनाव आयोग ने रोक दी थी, जो 5 घंटे बाद दोबारा शुरू की गई है। कुछ ही देर में दोनों राज्यों के भी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।राजस्थान में कुल 4 सीटों के लिए चुनाव हुए। यहां कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं, वहीं भाजपा को एक सीट मिली है। निर्दलीय सुभाष चंद्रा को जीत नहीं मिल पाई। वहीं कर्नाटक की कुल 4 सीटों में से भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है। कर्नाटक से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के जयराम रमेश चुनाव जीत गए हैं।राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी और भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी जीत गए हैं। सुरजेवाला को 43, वासनिक को 42 और तिवारी को 41 और घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले। निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले। वो चुनाव हार गए। इधर, राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया। पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर वोटिंग हुई। यहां भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। भाजपा से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एक्टर जग्गेश और लहर सिंह सिरोया की जीत हुई है। वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश विजयी हुए। सीतारमण को 46, जयराम रमेश को 46, लहर सिंह को 33, मंसूर अली खान (कांग्रेस) को 25, कुपेंद्र रेड्डी (जेडीएस) को 30 और मंसूर अली खान (कांग्रेस) को 25 वोट मिले हैं।महाराष्ट्र में जेल में बंद नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनसे याचिका में संशोधन करने को कहा है। मलिक की ओर से विधान भवन जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की थी। वहीं महाराष्ट्र में ‌BJP को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने का फैसला किया।हालांकि, इसका फायदा शिवसेना को मिलेगा जिससे AIMIM दो-दो हाथ करती आई है।इसके पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने शिवसेना पर हमला बोला है। मनसे ने कहा है कि शिवसेना ने ओवैसी से समर्थन लिया, इससे उनका हिंदुत्व उजागर हो गया है। वे निजाम के वंशजों से भी समर्थन लेने में नहीं हिचकिचाते हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पास पर्याप्त समर्थन है।पुणे से भाजपा विधायक मुक्ता तिलक को एम्बुलेंस में विधान भवन लाया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *