करोड़ों के घोटालेबाज बीईओ अशोक शर्मा को मूल पद पर भेजा

शहडोल/सोनू खान। एक करोड़ रुपए से अघिक के गबन के आरोप में प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर एवं प्रभारी परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जयसिंह नगर अशोक शर्मा को शहडोल कलेक्टर ने दोनों पदों से हटा दिया है। श्री शर्मा को उनके मूल पद व्याख्याता के रूप में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय वनसुकली में पदस्थ कर दिया है।
एफ आई आर के लिए भी लिखा
आयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग भोपाल द्वारा पत्र भोपाल दिनांक 19 मई 2021 द्वारा तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार की पदस्थापना के दौरान 2 जून 2014 से 3 फरवरी 2020 की अवधि में नवीन खाता खोलकर राशि एक करोड़ एक लाख 72 हजार 176 रुपए के गबन के संबंध में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
पहले भी हो चुके निलंबित
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह की शिकायत पर तत्कालीन कमिश्नर आर बी प्रजापति  द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार के पद पर पदस्थ अशोक शर्मा को निलंबित कर दिया गया था  बाद में नए कमिश्नर नरेश पाल ने विभागीय जांच में  अशोक शर्मा को क्लीन चिट दे दी और निलंबन बहाल कर दिया था।
ए सी ने की थी जांच
तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार ले विरुद्ध  हुई शिकायत की जांच उस वक्त के सहायक आयुक्त आर के श्रोती ने की थी और विभागीय जांच करके रिपोर्ट भोपाल स्थित कार्यालय को भेज दी थी। इसी विभागीय जांच का विस्फोट अब हुआ है। विवादित और हमेशा चर्चा में रहने वाले अशोक शर्मा को उनके मूल पद पर तो भेज दिया गया है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि अब श्री शर्मा के खिलाफ कब तक एफ आई आर दर्ज होती है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *