करंट की चपेट मे आने से महिला मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे बिजली की करंट की चपेट मे आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। मृतिका का नाम मुन्नी बाई पति रामकुशल काछी 55 निवसी ग्राम बकेली बताया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला विगत दिवस अपने घर मे नहा रही थी। इसी दौरान वही मोटर पम्प की चपेट मे आ गई। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
एक्सीडेंट मे घायल वृद्ध की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 मैरटोला मे एक्सीडेंट से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सोहन पिता सूरजा बैगा 60 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 मैरटोला पाली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों वृद्ध का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सीएचसी पाली पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
मानुपर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रक्सा मे बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की रामगोविन्द पिता सुखनन्दन साहू 28 निवासी ग्राम रक्सा द्वारा वृन्दावन साहू के घर के सामने रोड मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस बलभद्र पिता जमुना प्रसाद साहू 33 निवासी कंचनपुर के सांथ कलीमुद्दीन, साकिर मोहम्मद एवं गौसुल रजा निवासी कंचनपुर द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीता पति लवकुश चौधरी 23 वर्ष निवासी ग्राम बचहा के साथ उसका पति लवकुश पिता बाबूलाल चौधरी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।