कम्प्यूटर की दुकान मे लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

तेज लपटों ने अगल बगल की दुकानों को भी किया प्रभावित
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के बुढार नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के बगल में स्थित हॉस्पिटल काम्प्लेक्स की एक कम्प्यूटर  दुकान में  देर रात आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया,  लोगों की सूचना के बाद धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के  फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ियां कई घण्टे की मशक्कत के आग पर काबू पाया, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग भड़क गई,  इस अग्नि कांड में कम्प्यूटर के कई लाखो का नुकशान हुआ है।  बुढार थानां क्षेत्र के बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांप्लेक्स में स्थित तिरुपति कम्प्यूटर शॉप में देर रात अचानक आग भड़क गई, दुकान बंद होने के कारण दुकान में लगी आग दुकान में रखे कम्प्यूटर व कंप्यूटर के सामग्री को धीरे धीरे अपनी आगोश में समा लिया,  वही कम्प्यूटर शॉप में रिपेयरिंग होने आए कस्टमर्स के  कम्पूयटर व लैपटॉप भी आग की आगोश में समा गया,  शॉप में आग ने  विकराल रूप धारण कर लिया था,  इस दौरान दुकान के अंदर से धुंए का गुबार निकल रहा था , तभी वहां से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना दुकान संचालक कृष्णा गुप्ता को दी साथ ही बुढार पुलिस व धनपुरी नगरपालिका के दमकल को दी , तत्काल दमकल की दो गाड़िया टीम के साथ मौके पर पहुँचि और जैसे ही दुकान का शटर तोड़ा तो आग की तेज लपटे बाहर की ओर निकलने लगी, कई घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग भड़क गई,  इस अग्नि कांड में कम्प्यूटर के कई लाखो का नुकशान हुआ है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *