कमिश्नर शहडोल संभाग का निरीक्षण कार्यक्रम
उमरिया। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा 15 एवं 16 जुलाई को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग का निरीक्षण करेगे। जबकि 19 एवं 20 जुलाई को अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग मानपुर का अपर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। इसी तरह 26 एवं 27 जुलाई को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली का निरीक्षण संयुक्त संचालक द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त राजस्व द्वारा 14 एवं 15 जुलाई को तहसीलदार तहसील मानपुर वृत्त ताला, बरबसपुर एवं रायपुर का निरीक्षण किया जाएगा।