कमिश्नर ने जनगण तस्वीरखाना का किया निरीक्षण
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने उमरिया जिला मे स्थित जनगण सिंह श्याम तस्वीरखाना का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर एवं कलेक्टर ने बैगा लोक कलाकारों द्वारा बनाई गई काष्ठ शिल्प एवं पेंटिंग्स का अवलोकन किया तथा काष्ठ शिल्प एवं पेंटिंग्स की सराहना की। कमिश्नर ने वयोवृद्ध बैगा लोक कलाकार श्रीमती जोधैइया बाई को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने लोक कलाकारों से चर्चा भी की। कमिश्नर ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकार आशीष स्वामी की कलाकृतियों एवं चित्रों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी कमिश्नर के साथ रहे। इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव एवं ग्रामीणों ने कल ग्राम लोढा में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि सभी ग्रामीण पौधरोपण करें तथा पौधरोपण करने के बाद उसकी सुरक्षा भी करें।
राजस्व सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिले मे राजस्व अभियान के तहत ब्लाक स्तर पर 15 जून से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाजा कुंड पहुंच कर राजस्व सेवा अभियान के तहत तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम रामपुर, कोहका, पठारीकला एवं बरही मे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बी-1वाचन, नामांतरण, बंटवारा, प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरण, पीएम सीएम किसान योजना, वसूली व अन्य राजस्व संबंधी कार्य की चर्चा की।