कमिश्नर ने किया फ़ुटबाल क्रांति को टूर्नामेंट का शुभारंभ
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली।
संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा गत दिवस नगर मे फुटबॉल क्रांति कप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि यह केवल खेल नही एक क्रांति है। जिसका मकसद फुटबाल के बहाने युवाओं को समाज व राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडऩा है। इसके माध्यम से कम से कम समय मे ज्यादा से ज्यादा परिणाम सामने आयें। हमारे युवा न केवल फुटबॉल खेलें बल्कि अपने रोजगार के लक्ष्य को भी प्राप्त करें। श्री शर्मा ने बताया कि दुनिया के 100 से अधिक देश फुटबॉल खेलते हैं, पर हमारे यहां क्रिकेट की ही होड़ लगी हुई है। जबकि यह खेल महज दो दर्जन देशों मे खेला जाता है। फुटबॉल के जरिये हमारे युवा नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल तक पहुच सकते हैं। सांथ ही यह खेल उन्हें अच्छा रोजगार दिलाने मे भी सहायक हो सकता है। इससे पूर्व कमिश्नर द्वारा माता बिरासिनी पूजा अर्चना की, तत्पश्चात रिबन काटी और फुटबाल को किक मार कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच वार्ड क्रमांक 12 एवं 10 के मध्य मैच खेला गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 10 ने 2-1 से जीत हासिल की। इसका फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा। कार्यक्रम मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, तहसीलदार दिलीप सोनी, पाली नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खेल प्रशिक्षक व नेशनल प्लेयर रईस अहमद , विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।