बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल मे गत दिवस साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संभाग के दूर दराज गांवों से आए लोगों ने उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त द्वारा जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण समय-सीमा मे करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे शिवम कालोनी शहडोल के बाल्मीक जायसवाल ने नक्शा तरमीम करने, उमरिया जिले के ग्राम पंचायत मुदरिया के सरपंच ने सचिव द्वारा घोर अनियमितताएं कर धमकी देने, अनूूपपुर जिले की पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम पंचायत कोड़ार निवासी लल्ला सिंह ने पटवारी द्वारा नामांतरण व बटंनवारा न करने की शिकायत प्रस्तुत की। इसी तरह दनसईया सिंह निवासी कोडार, चौकी सरई थाना बेनीवारी, तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर, मुन्ना सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर सहित अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण आरएस भील, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान, संयुक्त संचालक शिक्षा सुखदेव मरावी, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी एचएस चौधरी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती उषा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर कार्यालय मे आयोजित हुई जनसुनवाई
Advertisements
Advertisements