कमिश्नर, कलेक्टर्स कान्फ्रेेंस का आयोजन आज
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे कलेक्टर्स, कमिश्नर्स कान्फ्रेेंस का आयोजन आज 8 फ रवरी 2021 को पूर्वान्ह 11.30 बजे से किया गया है। विदित हो कि पूर्व यह कान्फ्रेेंस प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई थी।
राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेेंस 10 फ रवरी को
उमरिया। प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता मे राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेेंस का आयोजन 10 फ रवरी को प्रात: 9.30 बजे से 10.30 बजे तक किया गया है। इस अवसर पर समस्त कलेक्टर्स एवं संबंधित नोडल अधिकारियो से जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु कहा गया हैं।
नवागत पुलिस अधीक्षक पीटीएस ने किया पदभार ग्रहण
उमरिया। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया मे नवागत पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी कुशवाह द्वारा पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक लेखराम सिंह, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, थान सिंह धुर्वे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
स्टेण्डिग कमेटी की बैठक आज
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिकाओं के निर्वाचन हेतु 1 जनवरी 2021 की तारीख के आधार पर फ ोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए दावा आपत्ति आज 8 फ रवरी से 15 फ रवरी तक संबंधित बीएलओ द्वारा प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मे स्टेण्डिग कमेटी की बैठक का आयोजन 8 फ रवरी को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त दलों एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद, मानपुर के समस्त मतदान केन्द्रों हेतु बीएलए नियुक्त करने का आग्रह राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से किया गया है।
सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज शिकयतों का एक सप्ताह के भीतर करे निराकरण: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लेबल 01 से लेकर 04 तक की शिकायतें जिन विभागों मे लंबित है, उनका निराकरण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने ग्रामीण विकास, फ ूड, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, राजस्व, विद्युत की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की।
वार्डवासी अपने समीप के खाली प्लाट मे ना फेके कूडा-कचरा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। खासकर नगरीय क्षेत्रों मे आवासों के पास खाली पड़े प्लाटो मे कूड़ा कचरा नही फेके। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों मे संबंधित निकाय के माध्यम से सूखा एवं गीला कचरा एकत्र किया जाता है। सभी लोग घर के कचरे को कचरे वाहन मे उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने विशेष सफ ाई अभियान के अंतर्गत आम जन से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक जिनके मकान बने हुए है, और उनके परिवार द्वारा अपना कूडा-कचरा बगल के खाली प्लाटो मे डाला जा रहा है। यह कूडा-कचरा खाली प्लाटो में नही फेका जावे। अगर किसी मकान मालिक ने दूसरे खाली प्लाट मे कूडा-कचरा डाला जाता है तो नगर पालिका के माध्यम से नोटिस दिया जाकर कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर ने नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को राशन वितरण के दिए निर्देश
राशन प्राप्त नहीं करने वाले हितग्राहियों का किया जाएगा भौतिक सत्यापन
उमरिया। जिले के नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण किए जाने के संबंध मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सभी जनपद सीईओ, सीएमओ तथा सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के माध्यम से नवीन पात्रता पर्चीधारी ऐसे परिवारों की सूची बनवाने के निर्देश दिए हैं जिनके द्वारा राशन प्राप्त नहीं किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा वार्ड प्रभारियों से ऐसे परिवारों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं कि परिवार द्वारा किन कारणों से राशन प्राप्त नहीं किया जा रहा है। परिवार द्वारा स्वयं राशन प्राप्त करने से मना किए जाने पर नियमानुसार ऐसे परिवारों के विलोपन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।