कमाख्या दर्शन के लिए आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर मिषा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कामाख्या के लिए स्पेशल ट्रेन आज 30 जनवरी को सायं 4.30 बजे उमरिया रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी। उमरिया जिले से तीर्थ यात्री सहित उनके सहायक कामाख्या के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना होगे। उन्होने तीर्थ यात्रियो से कहा है कि ट्रेन रवाना होने से पूर्व उमरिया रेल्वे स्टेशन मे आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासपोर्ट, पासपोर्ट साईज की फोटो, कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे। इसके साथ ही मौसम को देखते हुए अपने साथ गर्म कपड़े आवश्यक रूप से साथ मे लाएं।

आनंद उत्सव के तहत पाली मे कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य आनंदम संस्थान द्वारा 14 जनवरी से आनंद उत्सव कार्यक्रम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे आयोजित किए जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे पाली जनपद पंचायत मे आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक खेलों, खो-खो, कबड्डी, रस्सा कसी, चम्मच दौड़, बोरा दौड़, गीत, संगीत, एकल नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *