कबीर पंथ मेले का हुआ समापन
हजारों श्रद्धालुओं ने किये कबीर गुफा के दर्शन और पूजा-अर्चना
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांधवगढ़ ताला मे आयोजित कबीर पंथ मेला गत दिवस संपन्न हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे मप्र, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों व जिलों से आये श्रद्धालुओं ने अपनी आमद दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि कबीर पंथ मेला बांधवगढ़ ताला मे हर वर्ष अगहन माह की पूर्णमासी को आयोजित किया जाता है। मान्यता है कि कबीर साहब ने बांधवगढ़ पहाड़ पर स्थित गुफा मे कुछ समय बिताया था। तभी से इसे कबीर गुफा के नाम से जाना जाता है। हर वर्ष बड़ी संख्या मे लोग कबीर गुफा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिये पहुंचते हैं। इसके अलावा पास ही चरणगंगा नदी भी स्थित है। जाते संमय कबीर पंथी इस नदी का जल डिब्बो में भरकर अपने सांथ ले जाते हैं। कबीर पंथी मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने जिला प्रशासन तथा बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा व्यापक इंतजामात किये गये थे।