कबाड़ से भरा ट्रक बरामद
उमरिया। जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने गत दिवस कबाड़ से भरा एक वाहन बरामद किया है। टीआई सुंदरेश मरावी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 4648 नौरोजाबाद से जबलपुर जा रहा था। जिसे रोक कर जांच करने के दौरान वैद्य दस्तावेज नही होने की वजह से उक्त कार्यवाही की गई है। इस मामले मे पुलिस ने चालक प्रमोद सिंह के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
कुएं मे गिर कर अधेड़ की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई मे कल कुएं मे गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार दृशेर सिंह पिता गोविंद सिंह 50 निवासी महरोई कल गांव के पप्पू यादव के कुएं से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से उसकी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिय़ा के ददरा हार जंगल मे कल एक युवक का पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम सुनील पिता दयाराम बैगा निवासी ग्राम कौडिया बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मनोज पिता रामशरोमण पटेल 25 नवासी गोवर्दे के सांथ स्थानीय निवासी आकाश पिता रामप्रमोद शुक्ला द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।